हरिद्वार: महाकुंभ मेले के बजट से हरिद्वार पुलिस के लिए तीन नई बिल्डिंगों का निर्माण किया गया है, जिसका शुक्रवार को हरिद्वार एसएसपी ने स्थलीय निरीक्षण किया. इसके एसएसपी ने हरिद्वार इंडस्ट्री एरिया में पुलिस चौकी का निरीक्षण भी किया.
पढ़ें- कोरोना से जूझ रहे उत्तराखंड में बीजेपी-कांग्रेस का 'मौन-उपवास' खेल
इस दौरान एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार और आईजी कुंभ संजय गुंज्याल के प्रयास से हरिद्वार पुलिस को नया इंफ्रास्ट्रक्चर मिला है. इस बिल्डिंग का निरीक्षण कर जल्द ही एक रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, ताकि इन बिल्डिंगों में कार्यालयों का आवंटन हो सके.
उन्होंने कहा कि हरिद्वार में पुलिस अधिकारियों के कई पदों का विस्तार हो चुका है, इनके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी थी. लेकिन अब कुम्भ मेले के दौरान बनी ये नई बिल्डिंग पुलिस के साथ-साथ जनता के लिए भी लाभकारी सिद्ध होंगी.