हरिद्वार: शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार (Haridwar Senior Superintendent of Police) द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में कनखल व रानीपुर पुलिस ने पचास से अधिक लोगों के खिलाफ गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट (Action in Gangster Act in Haridwar) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जिन लोगों पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है उनमें से कई लोग सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं.
अपराधियों पर कसा शिकंजा, 50 से अधिक के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई
कनखल व रानीपुर पुलिस ने पचास से अधिक लोगों के खिलाफ गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट (Action in Gangster Act in Haridwar) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जिन लोगों पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है उनमें से कई लोग सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Haridwar Senior Superintendent of Police) अजय सिंह ने बताया कि सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
कनखल थाने की पुलिस ने चोरी, लूट व हत्या के अलावा लड़ाई झगड़े कर माहौल खराब करने वाले लोगों पर शिकंजा कस दिया है. इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान की ओर से शशांक शर्मा निवासी मोहल्ला लाटोवाली, रोहित कटारिया निवासी रविदास बस्ती कनखल, अर्जुन कश्यप निवासी कुशा घाट हरकी पैड़ी हरिद्वार, विशाल कटारिया निवासी रविदास बस्ती कनखल, साजन शर्मा निवासी कुम्हारगढ़ा कनखल, शिवा कश्यप निवासी चौक बाजार रामलीला ग्राउंड कनखल के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया.
पढ़ें-DGP अशोक कुमार ने आलाधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- ह्यूमन ट्रैफिकिंग और इनामी बदमाशों के खिलाफ हो एक्शन
वहीं, ई-रिक्शा लूटने के लिए चालक को गंगा में डुबोकर हत्या करने के आरोपी सागर कुमार उर्फ गोला निवासी ग्राम केहड़ा लक्सर, आकाश निवासी ग्राम जियापोता कनखल के खिलाफ भी गैंगस्टर लगाया गया है. इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लक्सर व कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में चोरी, लूट, अपहरण, हत्या, मारपीट व धमकी के मुकदमे दर्ज हैं. इनसे समाज में दहशत में बनी हुई है. कोतवाली रानीपुर पुलिस (Kotwali Ranipur Police) ने 36 लोगों के खिलाफ गुंडा व गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Haridwar Senior Superintendent of Police) अजय सिंह ने बताया कि सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.