उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में नशा तस्करों पर एक्शन, स्मैक तस्कर सद्दाम की 35 लाख की संपत्ति जब्त - Smack smuggler property seized

स्मैक तस्कर सद्दाम उर्फ गुल्लू की संपति जब्त की गई है. गुल्लू को 6 मई को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से ही उस पर नजर रखी जा रही थी. अब गुल्लू की 35 लाख रुपये की सम्पति जब्त करने के आदेश दिये गये है.

Etv Bharat
हरिद्वार में नशा तस्करों पर एक्शन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2023, 9:54 PM IST

लक्सर: नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. इसी कड़ी में स्मैक तस्कर सद्दाम उर्फ गुल्लू की 35 लाख रुपये की संपति जब्त करने के आदेश दिये गये हैं. इसके साथ ही लक्सर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ट्रकों की बैटरी चोरी करने वाले दो शातिरों को भी गिरफ्तार किया है.

बता दें मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देव भूमि मिशन 2025 अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के सख्त निर्देश पर जिले भर की पुलिस नशे की तस्करी करने वाले सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जिसमें नशे की तस्करी कर कमाई काली संपत्ति और इमारतों को भी जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया बीती 6 मई को पथरी थाना पुलिस की टीम ने कासमपुर गांव निवासी स्मैक तस्कर सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम को 266 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

पढे़ं-सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, फिर शक्तिनहर में लगा दी छलांग, रिश्तेदारों पर लगाये गंभीर आरोप

शुरू से ही इस मामले में हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह क्लोज मॉनिटरिंग कर रहे थे. उनके निर्देश पर गठित टीम ने आरोपी तस्कर सद्दाम उर्फ गुल्लू के द्वारा अवैध स्मैक बेचकर इकट्ठा की गई संपत्ति का अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग हरिद्वार द्वारा मूल्यांकन करवाया. जिसकी कीमत 34,58,840 मालूम हुई. जांच में स्मैक तस्कर सद्दाम के काम का कोई अन्य जरिया नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस टीम ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए दिल्ली स्थित अधिकृत विभाग सक्षम प्राधिकारी द्वारा आरोपी स्मैक तस्कर सद्दाम उर्फ गुल्लू की स्मैक बेचकर अर्जित की गई लगभग 35 लाख रुपए की संपत्ति को फ्रीज करने के आदेश पारित किए.मनोज ठाकुर ने बताया आगे भी लगातार नशे के सौदागर के खिलाफ कड़ी से कड़ी अमल में लाई जाएगी.

बैटरी चोर गिरफ्तार: दूसरी घटना में लक्सर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंदर ट्रक से बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को धर दबोचा. बीते दिन खानपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरी गांव निवासी संजय कुमार पुत्र कालूराम ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि 2 सितंबर की शाम को समय लगभग 6 बजे शिव कृपा पेट्रोल पंप के पास बसेड़ी गांव में खड़े उनके ट्रक से अज्ञात चोरों द्वारा बैटरी को चोरी कर ली गई थी. जिस पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details