हरिद्वार: विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए जुटी पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. चुनाव में अवैध शराब और रुपए पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शिवालिक नगर क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को रोका, जिसमें तलाशी लेने पर 4.40 लाख रुपए बरामद हुए. फिलहाल गाड़ी में सवार दो युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
हरिद्वार पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, दो वाहनों से मिले ₹6.55 लाख
हरिद्वार पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत दो कारों से 6 लाख 55 हजार रुपये बरामद किये हैं. मामले में पुलिस ने कार चालकों से पूछताछ की.
हरिद्वार पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
ये भी पढ़ें:काशीपुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, सूर्या बॉर्डर से ₹3 लाख के साथ एक गिरफ्तार
वहीं, कनखल थाना क्षेत्र के बूढ़ी माता मंदिर के पास एक कार से चेकिंग के दौरान 2 लाख 15 हजार 500 रुपये बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस और चुनाव आयोग की संयुक्त टीम ने रकम को सीज कर लिया. पुलिस का कहना है कि दोनों ही मामले में चालकों के पास कोई भी दस्तावेज फिलहाल नहीं है.