उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: कार से ढाई लाख की रकम जब्त, बीते दो दिनों में 14 लाख रुपए हुए बरामद - Uttarakhand Election 2022 Latest news

हरिद्वार पुलिस और चुनाव आयोग की टीम ने एक कार से ढाई लाख की रकम बरामद की है. बीते दो दिनों में हरिद्वार में 14 लाख रुपए से अधिक की रकम पकड़ी गई है.

कार से ढाई लाख की रकम जब्त
कार से ढाई लाख की रकम जब्त

By

Published : Jan 23, 2022, 8:06 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस और चुनाव आयोग की टीम का सख्ती दिखना शुरू हो गया है. पिछले दो दिनों में यहां के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक 14 लाख रुपए वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए हैं.

रविवार को भी शहर कोतवाली क्षेत्र में चंडी घाट चौक पर पुलिस और चुनाव आयोग की टीम ने एक कार से 2 लाख 43 हज़ार रुपए बरामद की है. पुलिस के अनुसार श्यामपुर की ओर से आ रही देहरादून नंबर कार की चेकिंग में यह रुपये मिले हैं और वाहन सवार दोनो लोगों से जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो वे उचित जानकारी ना दे सकें. जिसके बाद टीम ने रकम को जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:हरीश रावत शायद इस बार चुनाव से दूर जा रहे हों, कांग्रेस की पहली लिस्ट में नाम नहीं होने पर CM धामी का तंज

बता दें कि इससे पूर्व कनखल, रानीपुर, सिडकुल और मंगलौर क्षेत्र में भी इस तरह की रकम बरामद हुई है. उपमहानिरीक्षक/एसएसपी हरिद्वार द्वारा चुनाव के दृष्टिगत बार्डर एवं जनपद में अवैध कार्यों के प्रति निगरानी और चेकिंग अभियान चलाने के दिए गए आदेश के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शिवालिक नगर चौक से एक कार से 4,40,000 रुपये, कनखल थाना पुलिस ने बूढ़ी माता चौक पर एक कार से 2,15,500 रुपये और मंगलौर कोतवाली पुलिस ने एक कार से 2,39,500 रुपये पकड़े थे. जबकि सिडकुल थाना क्षेत्र से एक कार से दो लाख से अधिक की नगदी बरामद की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details