उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस ने तीन चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, गिरोह के पांच शातिर गिरफ्तार - haridwar police

हरिद्वार पुलिस ने तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. कनखल पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी, ज्वैलरी, दो चाकू और एक देशी कट्टा बरामद किया है.

haridwar
चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2020, 6:16 PM IST

हरिद्वार:लगातार हो रही चोरी की घटना से परेशान हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. कनखल पुलिस ने इन घटनाओं में संलिप्त 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से नकदी, ज्वैलरी, एक देशी कट्टा और दो चाकू बरामद हुए हैं.

आपको बता दें कि कनखल क्षेत्र में बीते दिनों चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. जिससे कनखल के लोग काफी परेशान थे. कनखल क्षेत्र में दिनदहाड़े हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की मुसीबत बढ़ा रखी थी.

चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

ये भी पढ़े: रंग लाई ऑपरेशन स्माइल की मुहिम, 622 गुमशुदा की घरवापसी

हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि बीते दिनों कनखल थाना क्षेत्र में लगातार तीन चोरियों की घटना को इन्हीं चोरों ने अंजाम दिया था. सभी हरिद्वार के आसपास के रहने वाले हैं. एसपी सिटी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम इन तक पहुंच पाई है. इन लोगों ने पहले भी कई चोरी की है, फ़िलहाल इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details