उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामूली लालच में आकर की थी हत्या, दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल - haridwar kashmiri pandit dharmshala murder news

हरिद्वार के मनसा देवी मार्ग कश्मीरी पंडित धर्मशाला में शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसने पीतल की अंगूठी को सोने की समझ कर उसने अपने ही दोस्त के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी थी.

haridwar kashmiri pandit dharmshala murder updates
हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

By

Published : Oct 10, 2020, 7:35 AM IST

हरिद्वार: कोतवाली क्षेत्र के मनसा देवी मार्ग स्थित श्री गंगा सभा द्वारा संचालित कश्मीरी पंडित धर्मशाला में मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में मृतक के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़े गए युवक ने हत्या का जुर्म भी कबूल कर लिया है. बताया जा रहा है मामूली लालच में आकर आरोपी ने अपने दोस्त को मौत से घाट उतार दिया था.

मृतक की फाइल फोटो.

बता दें कि विपिन अग्रवाल (36) बीती 15 सितंबर से लापता था. जिसकी गुमशुदगी हरिद्वार कोतवाली में दर्ज करवाई गई थी. वहीं, पुलिस ने जब इस मामले में कश्मीरी धर्मशाला पहुंची तो कमरा खोलते हुए सबके होश उड़ गए. विपिन का क्षत-विक्षत शव कमरे में पड़ा मिला था. वहीं, मृतक युवक के परिजनों ने विपिन की हत्या की आशंका जताई थी.

यह भी पढ़ें-संदिग्ध हालत में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस के मुताबिक, जब इस मामले में मृतक के दोस्त से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी के द्वारा बताया गया कि पीतल की अंगूठी को सोने की समझ कर उसने अपने ही दोस्त के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी थी. 18 तारीख को इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details