हरिद्वार: कोतवाली क्षेत्र के मनसा देवी मार्ग स्थित श्री गंगा सभा द्वारा संचालित कश्मीरी पंडित धर्मशाला में मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में मृतक के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़े गए युवक ने हत्या का जुर्म भी कबूल कर लिया है. बताया जा रहा है मामूली लालच में आकर आरोपी ने अपने दोस्त को मौत से घाट उतार दिया था.
बता दें कि विपिन अग्रवाल (36) बीती 15 सितंबर से लापता था. जिसकी गुमशुदगी हरिद्वार कोतवाली में दर्ज करवाई गई थी. वहीं, पुलिस ने जब इस मामले में कश्मीरी धर्मशाला पहुंची तो कमरा खोलते हुए सबके होश उड़ गए. विपिन का क्षत-विक्षत शव कमरे में पड़ा मिला था. वहीं, मृतक युवक के परिजनों ने विपिन की हत्या की आशंका जताई थी.