उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल पर हरिद्वार पुलिस ने आमजन को दिया यादगार तोहफा, लौटाए 353 खोए हुए मोबाइल - खोए मोबाइल लौटाए

Police returned people's lost mobile phones in Haridwar पुलिस और साइबर टीम ने अलग अलग जगहों से खोए हुए 315 मोबाइल बरामद किए हैं. आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने हरिद्वार पहुंचकर लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस लौटाए. उन्होंने बताया कि 55 लाख रुपए की कीमत के 315 मोबाइल बरामद किए गए हैं. कुल मिलाकर अभी तक 1310 मोबाइल बरामद करके लोगों को वापस लौटाए गए हैं, जिनकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए है.

mobile phones in Haridwar
हरिद्वार पुलिस समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2024, 11:49 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी की पुलिस ने 315 लोगों के खोए हुए मोबाइल रिकवर किए हैं. ये मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए गए. आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल की तरफ से मोबाइल बरामद करने वाली टीम के लिए इनाम की घोषणा भी की गई. वहीं खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और लोगों ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की जमकर सराहना भी की.

हरिद्वार पुलिस ने लोगों के खोए 315 मोबाइल रिकवर किए

हरिद्वार में सीसीआर भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित में IG गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल द्वारा आमजन एवं यात्रियों के खोए हुए विभिन्न कंपनियों के कुल 315 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए गए. हरिद्वार पुलिस अभी तक 1300 से ज्यादा खोए और चोरी हो गए मोबाइल बरामद कर चुकी है.

हरिद्वार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल ने करीब 55 लाख रुपए के मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं. इसमें से कई मोबाइल फोन विभिन्न राज्यों से आये तीर्थ यात्रियों के हैं. कुछ मोबाइल फोन स्थानीय निवासियों के हैं. इस दौरान साइबर सेल टीम ने समस्त थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के विवरण के आधार पर मोबाइल फ़ोनों को बरामद करने के लिए सर्विलांस व अन्य माध्यमों की मदद ली. प्राप्त हुई लोकेशन के आधार पर भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा मोबाइलों को हरिद्वार मंगाया गया.

आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने लोगों को उनके मोबाइल लौटाए

केएस नगन्याल आईजी गढ़वाल ने बताया कि विगत वर्ष से खोए हुए मोबाइलों को बरामद करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा अब तक कुल 01 करोड़ 61 लाख बाजार कीमत के कुल 1376 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. हरिद्वार पुलिस अपने सभी फॉलोवर्स से आग्रह करती है कि कोई भी अंजान मोबाइल अथवा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने पर उसे तत्काल उसके स्वामी अथवा नजदीकी थाने के सुपुर्द कर जिम्मेदार नागरिक होने का अपना कर्तव्य निभाएं.
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर भाई बहनों को हरिद्वार पुलिस का तोहफा, लौटाए खोए हुए 366 मोबाइल फोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details