उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: बैसाखी के स्नान पर उमड़ेगा भक्तों का मेला, रूट डायवर्ट - हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत

हरिद्वार में दो दिन बड़े स्नान होने जा रहे हैं, जिसको लेकर एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया और आवश्यक निर्देश दिए. वहीं, हरिद्वार में 13 और 14 अप्रैल को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है.

Haridwar police released traffic plan
हरिद्वार पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

By

Published : Apr 12, 2022, 8:36 PM IST

हरिद्वार: बैसाखी पर्व को लेकर अगले दो दिनों में गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की उम्मीद है. बैसाखी पर प्रेम नगर आश्रम में भी बड़े आयोजन किए जाते हैं. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. गंगा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए कमलदास की कुटिया यातायात पुलिस लाइन में एसएसपी. डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया और आवश्यक निर्देश दिए.

हरिद्वार में दो दिन बड़े स्नान पर्व होने जा रहे हैं. इसको देखते हुए एसएसपी ने ब्रीफिंग की. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे. ऐसे में सभी जोनल एवं सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था, यातायात सुचारू और अन्य व्यवस्था को सुदृढ करेंगे. सभी स्थानों पर अतिक्रमण और भिखारियों को हटाने की कार्रवाई शहर कोतवाल समय से पूरी करेंगे.

उन्होंने कहा डयूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेगा. यातायात प्लान सभी को स्पष्ट रूप से मालूम होना चाहिए, उसका पालन कराया जाए. किसी भी तरह की अफवाहों को न फैलने दें. चेतक पुलिसकर्मी गड़बड़ी फैलाने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखते हुए सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे. साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी की श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार करें.

ये भी पढ़ें:Deoghar Trikut Ropeway Accident: जानिए हरिद्वार रोपवे की कैसी है सुरक्षा व्यवस्था

कई भागों में बांटा गया मेला क्षेत्र: बैसाखी पर्व पर होने वाले गंगा स्नान को मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 15 जोन और 38 सेक्टरों में बांटा गया है. हर जोन में पुलिस उपाधीक्षक, सेक्टर में निरीक्षक व उप निरीक्षकों को प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को पूरी व्यवस्थाओं का नोडल अधिकारी बनाया गया है.

पुलिस बल रहेगा तैनात:तीन अपर पुलिस अधीक्षक, एक सहायक पुलिस अधीक्षक, नौ पुलिस उपाधीक्षक, 23 निरीक्षक/थानाध्यक्ष/एसएसआई, 81 उपनिरीक्षक, 23 महिला उपनिरीक्षक, 50 हैड कांस्टेबल, 316 कांस्टेबल, 112 महिला कांस्टेबल, दो यातायात उपनिरीक्षक, 12 हेड कांस्टेबल यातायात, 72 यातायात सिपाही, 23 कर्मचारी अभिसूचना इकाई, बीडीएस, डॉग स्क्वॉड, जल पुलिस, फायर सर्विस के अलावा सात कंपनी व दो प्लाटून पीएसी तैनात रहेगी. मेले में सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात होंगे.

वाहन पार्किंग की व्यवस्था: हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के जन्मदिवस पर होने वाले सद्भावना सम्मेलन और बैशाखी स्नान पर्व को देखते हुए यातायात प्लान लागू किया गया है. जिसके तहत दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को गड्ढा पार्किंग, रोडीबेलवाला दीनदयाल पार्किंग व पन्तद्वीप पार्किंग में पार्क किया जाएगा. पार्किग भरने पर वाहनों को चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा. रोड़ीबेलवाला व चंडी चौक पर दबाव की स्थिति में वाहनों को शंकराचार्य चौक से डायवर्ट कर हरिराम इंटर कालेज मैदान में पार्क किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:राजभवन में बैशाखी को लेकर श्री अखंड पाठ का आयोजन, राज्यपाल ने की सुख समृद्धि की कामना की

वहीं, नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग में पार्क किया जाएगा. देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों को दूधाधारी चौक से डायवर्ट कर मोतीचूर पार्किंग में पार्क कराया जाएगा. मोतीचूर पार्किंग भरने की स्थिति में वाहनों को पुराना एआरटीओ चौक से डायवर्ट कर पावनधाम पार्किंग व सर्वानन्द घाट पार्किंग में पार्क किया जाएगा. हाईवे मार्ग पर यातायात के अत्यधिक दबाव की स्थिति में दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन से सिंहद्वार, देशरक्षक तिराहा, बूढ़ीमाता तिराहा, श्रीयन्त्र पुलिया होते हुए दक्षद्वीप पार्किंग/बैरागी कैंप भेजा जाएगा.

भारी वाहनों की एंट्री बंद: भगवानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को बहादराबाद बीएचईएल तिराहा से डायवर्ट कर सलेमपुर तिराहा, शिवालिकनगर-फाउंड्री गेट से धीरवाली पार्किंग व गुरुद्वारा सेक्टर 4 पार्किंग में पार्क किया जाएगा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा हरिद्वार शहर में 13 अप्रैल की सुबह 8 बजे से रात 12 बजे और 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details