उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्या आपका मोबाइल भी हरिद्वार में खोया या चोरी हुआ, पुलिस ने बरामद किए 252 फोन

हरिद्वार पुलिस ने उन लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी जो पिछले दिनों अपने मोबाइल खो बैठे थे या चोरों ने उड़ा लिए थे. हरिद्वार पुलिस ने खो गए या चोरी चले गए ढाई सौ से ज्यादा मोबाइल ढूंढ निकाले. इन मोबाइल की कीमत 40 लाख रुपए से अधिक है.

Haridwar police
हरिद्वार पुलिस

By

Published : Apr 20, 2023, 10:45 AM IST

हरिद्वार: पिछले तीन माह में जनपद के विभिन्न थानों में लोगों के खोए मोबाइल फोनों के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. हरिद्वार पुलिस ने इस दौरान खो गए करीब 252 मोबाइल फोन बरामद कर लिये. हरिद्वार पुलिस द्वारा बरामद इन 252 मोबाइल की कीमत 43 लाख रुपये बताई जा रही है.

हरिद्वार पुलिस ने बरामद किए खोए हुए मोबाइल: हरिद्वार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी हुए और खो गए मोबाइल फोन की शिकायतों पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. एसएसपी हरिद्वार ने खोए मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस किया. खोए फोन वापस पा कर सभी के चहरे खिल उठे. एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि दिए गए टास्क पर काम कर रही 'साइबर क्राईम सेल, हरिद्वार' ने खोए हुए मोबाइलों के IMEI रन कराए तो उक्त मोबाइलों की लोकेशन उत्तराखंड के विभिन्न जिलों सहित अन्य प्रदेशों में भी मिली.

43 लाख रुपए के 252 मोबाइल मिले: इस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित जनपद पुलिस से सम्पर्क स्थापित कर मोबाइलों को हरिद्वार मंगवाया गया. बरामद किए गए अधिकतर मोबाइलों के स्वामी विभिन्न राज्यों से तीर्थयात्रा में हरिद्वार आए तीर्थयात्री थे. कुछ मोबाइल फ़ोन स्थानीय निवासियों के हैं. अपने खोये मोबाइल फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान लाते हुए हरिद्वार पुलिस ने करीब 43 लाख रुपए के मोबाइल फ़ोन बरामद किए.
ये भी पढ़ें: टिहरी पुलिस ने 51 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल दिए, 9 लाख से ज्यादा है कीमत

6 महीने में पुलिस ने बरामद किए 637 मोबाइल: भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से हरिद्वार पुलिस ने बढ़िया समन्वय स्थापित किया. इस कारण जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 की अवधि के दौरान खो गए 252 मोबाइल फ़ोन बरामद करने में पुलिस सफल रही. हरिद्वार साइबर क्राइम सेल ने पिछले 6 महीने में 1 करोड़ 6 लाख की कीमत के कुल 637 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इन मोबाइल को सकुशल मोबाइल स्वामियों को लौटाया गया है. एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने सभी से यह अपील भी की कि लावारिस फोन मिलने पर लालच न करें. खोया हुआ मोबाइल मिलने पर तत्काल नजदीकी थाने/पुलिस चौकी में उसे जमा करा दें. ऐसा करने से आप संभावित अपराध से बच जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details