हरिद्वार: करीब दो महीने से जिस नाबालिग लड़की की तलाश (minor girl missing for two months) में हरिद्वार पुलिस जुटी हुई थी, वो लड़की हरिद्वार को यूपी के बरेली जिले से मिली (minor girl recovered form Bareilly) है. पीड़िता के अपहरण करने वाले आरोपी की नाम आकाश सक्सेना है. मेडिकल से नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपरहण के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.
कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 14 जुलाई को नाबालिग के पिता ने तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को उत्तर प्रदेश बरेली निवासी आकाश सक्सेना अपहरण कर ले गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई प्रियंका भारद्वाज को सौंपी थी.
पुलिस बरेली में आरोपी की तलाश और किशोरी की बरामदगी के लिए कई बार छापामारी कर चुकी थी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ रहा था. मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को बरेली में छापा मारा और आरोपी आकाश सक्सेना को इज्जतनगर बरेली से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया (Haridwar police recovered minor girl) गया.
पढ़ें-नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप का मामला, कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल की सजा
पुलिस ने किशोरी को हरिद्वार लाकर बयान दर्ज कराए. किशोरी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ लगातार कई बार दुष्कर्म किया. आरोपी उसे बरेली में अलग-अलग जगहों पर रखता रहा. पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई. पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा दी हैं.