हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार से लापता हुई किशोरी को पुलिस टीम ने बदायूं उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को भी मौके से गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस मेडिकल में किशोरी के साथ दुष्कर्म की बात भी सामने आई है. जिसके बाद एक आरोपी के खिलाफ अपहरण के साथ ही दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया किउसकी नाबालिग बेटी मेडिकल स्टोर से दवाई लेने गई थी और उसके बाद घर वापस नहीं आई. जिसके बाद उसने अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जताई थी. क्योंकि पिछली बार भी दो युवक उसकी उसकी बेटी को बहला-फुसलकार अपने साथ ले गए थे.
ऐसे में हरिद्वार खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह गुंसाई की अगुवाई में पुलिस टीम ने गांव भवानीपुर थाना बिसौली जिला बदायूं यूपी से किशोरी की बरामदगी करते हुए दो अरोपी मनोज कुमार और रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी ने बताया कि आरोपी मनोज ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.