हरिद्वार: एसएसपी निर्देश पर सीआईयू ने 184 लोगों को खोया मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस लौटाया. वहीं, अपना खोया मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल गए. सभी लोगों ने मोबाइल मिलने पर सीआईयू का आभार जताया है. इन 184 मोबाइल की कीमत ₹30 लाख बताई जा रही है.
मोबाइल खोने और चोरी होने से परेशान लोगों की परेशानी को देखते हुए एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने सीआईयू को इन फोनों की सूची तैयार करने के आदेश दिए थे, जो पिछले महीनों में खोए हैं और रिपोर्ट सभी थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं. सीआईयू ने ऐसे खोए हुए 184 मोबाइल ढूंढ निकाले. जिसके बाद आज एसएसपी ने इन सभी मोबाइल को उनके मालिकों को सौंप दिया.
हरिद्वार पुलिस ने लौटाए खोये हुए मोबाइल ये भी पढ़ें: नाबालिग से रेप के आरोपी युवक को कोर्ट ने किया बरी, बेगुनाह को 14 महीने काटनी पड़ी जेल हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि समय-समय पर लोगों के मोबाइल खोते रहते हैं. पुलिस कुछ मोबाइल को रिकवर भी करती है. पिछले कुछ महीनों में जो मोबाइल खो गए थे, उनमें से पुलिस ने 184 मोबाइल रिकवर किया है. आज इन सभी मोबाइल को उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया गया. इन मोबाइलों की कीमत करीब ₹30 लाख है.
वहीं, अपना खोया मोबाइल पाने पर वर्षा ने कहा 2 सितंबर को मेरी बैग का जीप खुला होने के कारण फोन रास्ते में गिर गया था. मुझे यह फोन बहुत ही जल्दी वापस मिल गया. वहीं, मोबाइल वापस मिलने पर वर्षा ने पुलिस टीम का आभार जताया.