हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर इलाके में कबाड़ियों के कई ऐसे गोदाम हैं जहां पर दोपहिया ही नहीं चौपहिया वाहन भी काट कर बेचे जाते हैं. इस बात का खुलासा एसपी सिटी की गोपनीय सूचना के आधार पर की गई एक बड़ी छापेमारी (Police conducted major raids in Salempur area) में सामने आया है. कई थानों की फोर्स के साथ की गई इस छापेमारी की सूचना भी इन गोदाम संचालकों को पहले ही लग गई थी, जिसके बाद ये मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कटी हुई गाड़ियों के पार्ट बरामद किए हैं. अब पुलिस इन गोदाम संचालकों और गोदाम मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
चोरी की गाड़ियों को काटकर पुर्जे बेचते थे: एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार (SP City Swatantra Kumar) सिंह को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर इलाके में कबाड़ियों के कुछ गोदाम ऐसे बनाए गए हैं जहां पर बाहर से लाई गई दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों का कटान होता है. उन्हें यह भी सूचना मिली थी कि इनमें काफी गाड़ियां ऐसी हैं जो चोरी कर लाई जाती हैं. इनके पार्ट्स को यहां पर निकाल कर बेचा जाता है. इस सूचना के आधार पर उन्होंने पहले इलाके में एसओजी की टीम को इन गोदामों का पता लगाने के लिए लगाया. टीम ने कई दिन काम करने के बाद पांच ऐसे गोदामों को चिह्नित किया. पता चला कि गोदाम में वाहनों को काटा जाता था.
पढ़ें-SDM संगीता कनौजिया के गले और स्पाइन की हुई सर्जरी, हालत अभी भी चिंताजनक
कबाड़ियों के पांच गोदामों पर एक साथ पड़ी रेड: पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी, सीओ सिटी, सीओ सदर ने सिटी के तमाम थानों की फोर्स और पीएसी के साथ इन सभी 5 गोदामों पर एक साथ रेड की. इस रेड से पहले ही गोदामों के संचालक मौके से फरार हो गए. मगर कर्मचारी जरूर पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस ने गोदामों में मिले तमाम वाहनों के पुर्जों की सूची तैयार कर गोदाम संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है. सूत्रों के अनुसार यह सभी गाड़ियां चोरी की हैं. चोरी की गाड़ियों को ही काट कर उनका सामान यहां पर एकत्र किया जाता था.
पढ़ें-लक्सर की SDM रहीं संगीता कनौजिया का एम्स में निधन, 4 महीने पहले हादसे में हुई थीं घायल, CM ने जताया दुख