हरिद्वार: कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी की हिंदुओं को हिंसक बताने और भगवान राम कृष्ण के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर संत समाज में आक्रोश है. इस पर आपत्ति जताते हुए योग गुरु बाबा रामदेव और कुछ संतों ने हरिद्वार एसएसपी के पास शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने धारा 153 (A) के तहत धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है.
धर्मनगरी में बाबा रामदेव सहित भारी संख्या में साधु संतों की तहरीर में येचुरी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया. साथ ही बाबा रामदेव ने बताया कि उनके बयान से साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है. योग गुरु बाबा रामदेव सहित कई संतों ने कोतवाली हरिद्वार पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
बाबा रामदेव ने येचुरी के खिलाफ दर्ज कराई FIR. बता दें कि माकपा नेता मार्क्सवादी नेता सीताराम येचुरी ने महाभारत और रामायण का जिक्र करते हुए हिंदुओं को हिंसक बताया था. हिंदुओं के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में कोतवाली हरिद्वार में तहरीर दी गई, जिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बाबा रामदेव के नेतृत्व में पहले संतो ने हरिद्वार में बैठक कर सीताराम येचुरी के बयान की कड़ी निंदा की. साथ ही उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की. संतों ने बताया कि यदि सीताराम येचुरी सार्वजनिक रूप से माफी नही मांगते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी करवाई करनी चाहिए. साथ ही बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर हिन्दू संस्कृति, सभ्यता का अपमान कर राष्ट्रीय अपराध किया है.