हरिद्वार: जिलाधिकारी सी. रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेंगू के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया. अभियान से जुड़े लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने, आवश्यक रसायन और कीट नाशक के बारे में जानकारी दी.
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के सभी समस्त आवासीय क्षेत्रों और क्षेत्रों में रखे गए फ्रिज, कूलर, गमलों, ट्यूब-टायर और अनावश्यक वस्तुओं पर छिड़काव का अभियान चलाया गया. साथ ही कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर, हरिद्वार के समस्त कार्मिकों की विशेष भूमिका रही.