हरिद्वार: तीर्थ नगरी हरिद्वार में कोतवाली पुलिस के द्वारा शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस मनाया गया. इसके तहत जगह-जगह गोष्ठियों का आयोजन किया गया. रैली निकालकर स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभाव और इसके सेवन से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया.
हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के तहत गोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया. लोगों को मादक पदार्थों की हानियां और इसके सेवन से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया. लोगों को आगाह किया गया कि नशे की लत उनके परिवार पर किस तरह भारी पड़ सकती है. साथ ही नशे की प्रवृत्ति के चलते किस तरह से उन्हें जान से हाथ धोना पड़ सकता है. इस रैली में पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों को भी शामिल किया.