हरिद्वार: पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं. इसी क्रम में अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया. बहादराबाद थाना पुलिस ने तीन शातिर वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
अलग-अलग अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहे अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बहादराबाद थाना पुलिस ने सोमवार तड़के बीते लंबे समय से चोरी सहित कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.