उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना स्वामी यति नरसिंहानंद को पड़ा भारी, गिरफ्तार - Yeti Narasimhanand arrested for indecent remarks on Muslim women

हरिद्वार पुलिस ने स्वामी यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हुई है.

haridwar-police-has-arrested-swami-yeti-narasimhanand
मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी मामले में यति नरसिंहानंद गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2022, 10:41 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 6:00 AM IST

हरिद्वार:पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वामी यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी धर्म संसद में मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हुई है. मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में लॉ की एक छात्रा रुचिका ने दर्ज करवाई थी.

यति नरसिंहानंद के खिलाफ हरिद्वार धर्म संसद में मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का ये मामला भी हरिद्वार शहर कोतवाली में दर्ज हुआ था. तब लॉ छात्रा रुचिका ने तहरीर में कहा कि फेसबुक के माध्यम से उन्हें पता लगा कि एक धर्म विशेष की महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी की गई है, जो पूरी तरह से गलत और असंवैधानिक है. जिस मामले में ये गिरफ्तारी हुई है.

अभद्र टिप्पणी मामले में स्वामी यति नरसिंहानंद गिरफ्तार.

इस मामले में हुई गिरफ्तारी, पढ़े पूरी खबर-धर्म संसद हेट स्पीच मामला, यति नरसिंहानंद पर एक और मुकदमा दर्ज, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप

स्वामी यति नरसिंहानंद, हरिद्वार में जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. जिसके लिए वे एक और संत के साथ अनशन पर बैठे थे. आज ही उन्होंने अनशन खत्म कर सत्याग्रह शुरू किया था. आज देर शाम ही पुलिस ने स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी को धरनास्थल से उठाया. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

बता दें यति नरसिंहानंद पर हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच के वीडियो वायरल होने पर लॉ की एक छात्रा रुचिका ने दर्ज करवाई थी. सोशल मीडिया में हरिद्वार धर्म संसद के वीडियो वायरल होने के बाद उनके साथ वसीम रिजवी पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में आज 13 जनवरी को वसीम रिजवी और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को गिरफ्तार किया है.

गौरलतब है कि हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर के बीच धर्म संसद का आयोजन किया गया था, जिसमें एक विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक बयान दिए गए थे. ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे, जिसके बाद इन वायरल वीडियो के आधार पर कई लोगों ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ 23 दिसंबर को हरिद्वार शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद विवेचक ने इन मुकदमे में संत धर्मदास, साध्वी अन्नपूर्णा भारती, स्वामी यति नरसिंहानंद व सागर सिंधु महाराज के नाम बढ़ाए थे. मामले की जांच एसआईटी कर रही है.

Last Updated : Jan 16, 2022, 6:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details