उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में चार बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद - हरिद्वार में 4 बाइक चोर गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद की है.

Bike thief arrested
हरिद्वार में 4 बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2020, 8:27 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थानाक्षेत्र और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से 5 बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए बाइक चोर यूपी के रहने वाले हैं और सिडकुल में रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.

हरिद्वार में 4 बाइक चोर गिरफ्तार.

एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि पकड़े गए बाइक चोर पिछले कुछ दिनों से इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. ऐसे में पुलिस ने चोरों की आपराधिक इतिहास खंगालने के साथ-साथ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई भी कर रही है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार शहर पर 'पहाड़' का खतरा, तलहटी में 'फंसी' जान

हरिद्वार के सिडकुल थानाक्षेत्र और रानीपुर कोतवाली में बाइक चोर पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. ऐसे में बाइक चोरों का पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details