हरिद्वार: कोतवाली पुलिस ने अश्लील इशारे कर ग्राहकों को बुलाने के आरोप में पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है. सभी महिलाएं हरिद्वार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों की रहने वाली हैं. ये महिलाएं बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के बाहर राहगीरों को अश्लील इशारे करती थीं. हरिद्वार पुलिस का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर इन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा 5 महिलाओं को रेलवे स्टेशन के गेट के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि ये सभी महिलाएं रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी होकर आने जाने वाले लोगों को अश्लील इशारे कर रहीं थीं.