हरिद्वारः वैसे तो दामाद को ससुराल में भगवान की तरह पूजा जाता है, लेकिन ज्वालापुर क्षेत्र की ससुराल में न केवल दामाद बल्कि, उसके साथ अपनी बहू को लेने आई सास की भी ससुराल वालों ने जमकर धुनाई कर दी. दोनों मां बेटे को काफी चोटें आई हैं. जबकि, बुजुर्ग मां की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. दामाद की तहरीर पर पुलिस (Kotwali jwalapur Police) ने ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, शारदा नगर ज्वालापुर निवासी राहुल धीमान पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 21 नवंबर 2021 को उसका विवाह पूजा धीमान के साथ हुआ था. विवाह के बाद ही उनके बीच विवाद होने लगा. आरोप है कि पूजा अपने पति राहुल से माता पिता को छोड़कर ससुराल में रहने का दबाव बना रही थी. मना करने पर पत्नी मायके चली गई. कुछ समय बाद मालूम हुआ कि वो गर्भवती भी है. इसके लिए पत्नी ने दो लाख रुपए मांगे.
आपसी सुलह के बाद पत्नी वापस घर आने के लिए तैयार हो गई. जिसके बाद बीती 30 अक्टूबर को राहुल ने अपनी माता और ताई को पूजा को लेने के लिए ससुराल भेजा. खुद राहुल भी देर रात तक ससुराल पहुंच गया. आरोप है कि उसकी साली ने वहां पहले से ही कुछ युवकों को बुला रखा था. जिन्होंने राहुल और उसकी माता को बंधक बना लिया और दो लाख रुपए की मांग करने लगे. आरोप है कि जान से मारने की नीयत से उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. राहुल की माता को भी जमीन पर गिरा कर पीटा गया.