उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार सवार युवकों ने की बाइक सवार मां-बेटे को पीटा, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - Haridwar 5 year old child kidnapped

हरिद्वार में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बाइक सवार मां बेटे को पीटने वाले चार कार सवार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 14, 2022, 8:02 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर थाना क्षेत्र में कार सवार कुछ युवकों ने बाइक सवार मां-बेटे को बुरी तरह पीटा. इतना ही नहीं कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवक को कार में बिठाकर कुछ दूरी पर ले गए. फिर रस्सी से गला घोंटा और अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी अनुसार, राजबाला देवी, निवासी किशनपुरम गली, त्रिमूर्ति नगर के पास सुभाष नगर ने कोर्ट में बदमाशों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि बीते 6 मई को वह अपने बेटे मार्शल कुमार के साथ बाइक पर गांव जट बहादरपुर जा रही थीं. तभी वाल्मीकि बस्ती पुलिया को पार करते ही कार सवार पांच लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. वहीं, कार से तीन लोग नीचे उतरे और मां बेटे को बुरी तरह पीटा.

वहीं, महिला ने आरोप लगाया कि बदमाश उनके बेटे मार्शल का अपहरण कर गाड़ी में नदी के पास तिराहे पर ले गए. जहां पीछा करते हुए मां भी पहुंची. यहां उन्होंने मार्शल के गले में रस्सी डालकर घोंटा और मुंह में देसी तमंचा सटा दिया. जिससे वह अधमरा हो गया. उसे मृत समझकर आरोपी मार्शल को छोड़ फरार हो गए.

मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस में सुनवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अमरपाल और मनीष, निवासी प्रीत विहार रुड़की, संदीप कुमार, निवासी ग्राम महमूदपुर खेड़ा मुगल सहारनपुर, रविंद्र कुमार, निवासी हिम्मतनगर स्टार पेपर मिल, सहारनपुर और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:मोस्टवांटेड सुशील गुज्जर चार गुर्गों के साथ गिरफ्तार, कैश और 12 लाख की घड़ियां बरामद

वहीं, कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र से अपहृत 5 साल के मासूम को लेकर पुलिस ने 3 दिन तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की. वहीं, एसएसपी की फटकार के बाद अब कोतवाली हरिद्वार पुलिस बच्चे को तलाशते हुए पंजाब जा पहुंची है. वहीं, कुछ अन्य टीमें संभावित स्थानों पर बच्चे को ढूंढ रही हैं. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. इसके साथ ही पुलिस अलग-अलग इलाकों में सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है.

बता दें कि बीते 9 दिसंबर की शाम करीब 7.30 बजे रोड़ी बेलवाला मैदान, निवासी अरविंद गुप्ता के पांच वर्षीय बेटा मयंक गुप्ता का अपहरण हो गया था. बाइक पर आए दो अपहरणकर्ता बच्चे को सामान का लालच देकर अपने साथ ले गए थे. जिसकी शिकायत बच्चे के पिता ने कोतवाली हरिद्वार पुलिस से की थी, लेकिन हैरानी की बात की 3 दिन तक पुलिस ने अपहरण तो दूर बच्चे की गुमशुदगी तक की रिपोर्ट दर्ज नहीं की.

मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कोतवाली पुलिस को फटकार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस और एसओजी की सात टीमें पिछले तीन दिन से मासूम की तलाश में जिले के अलग-अलग इलाकों में खोजबीन में जुटी हैं. हालांकि अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

अब पुलिस अधिकारियों को पंजाब से जुड़ा एक इनपुट मिला है. जिसके बाद पुलिस और एसओजी की एक टीम ने पंजाब के पटियाला में डेरा डाल दिया है. पटियाला में बच्चे की खोजबीन की जा रही है. जबकि अन्य टीमें हरिद्वार, रुड़की, कलियर सहित कई इलाकों में जुटी हैं. कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को दोबारा से चेक करने के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जबकि हाईवे और शहर में अंदर लगे कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा पुलिस टीमें बच्चे की तलाश में जुटी हैं. जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:काशीपुर में गांजा के साथ महिला गिरफ्तार, श्रीनगर और रुद्रपुर में भी स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

इसके अलावा हरिद्वार में एक गुजराती यात्री के लापता होने का मामला सामने आये हैं. पुलिस को अभी तक मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाया. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण मामले में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, चावडा दिनेश भाई बीते 1 नवंबर को गुजरात से अपने साथियों के साथ हरिद्वार घूमने आए थे. 4 नवंबर को हर की पैड़ी पर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में दिनेश लापता हो गए.

पहले पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. अब गुमशुदगी को अपहरण का मुकदमे में तब्दील कर जांच शुरू कर दी है. नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि लापता यात्री की तलाश की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details