हरिद्वार: जिला पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद भी बीजेपी से जुड़े लोगों में विवाद जारी है. ताजा मामला पथरी थाना क्षेत्र का है. जहां दीपावाली के दिन शाहपुर में जिला पंचायत प्रतिनिधि और पूर्व प्रधान पक्ष के बीच जमकर लाठी-डंडे और तलवारें चली. जिसमें दोनों पक्षों के करीब छह लोग घायल हो गए. वहीं, सूचना पर मौके पर पुलिस पुलिस ने पहले लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ा. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के बाद करीब 2 दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय सिंह और पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भगवान सिंह में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे व हथियार चले. वहीं, इस घटना में करीब छह लोग घायल हो गए.
पढ़ें-रुद्रपुर में पटाखे फोड़ने को लेकर फायरिंग, गोली लगने से एक युवक की मौत, आरोपी फरार
झगड़े की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पथरी पवन डिमरी और फेरूपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया. मंगलवार शाम तक कुछ लोगो ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात पर अड़े रहे.
वहीं, जब मामला नहीं निपटा तो पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष पवन डिमरी का कहना है कि एक पक्ष के संसार सिंह ने विपक्षी 13 लोगों के खिलाफ जबकि दूसरे पक्ष के अमरजीत ने विपक्षी संसार सिंह सहित 10 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. इन मुकदमो के आधार पर जांच की जा रही है.
शातिर मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार:चलती ट्रेन में यात्रियों से मोबाइल झपटने और चोरी करने वाले गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. यह शातिर आरोपी पिछले लंबे समय से जीआरपी पुलिस के रडार पर थे लेकिन यह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे थे. पकड़े गए सभी आरोपी पश्चिम बंगाल क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो ट्रेनों में वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
पढ़ें-जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर को CISF जवानों ने पीटा, विरोध में यूनियन का बंद
जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह के मुताबिक, मंगलवार को सुरेश कुमार निवासी इंदिरा बस्ती और प्रमोद मौर्य राजा गार्डन गणपति धाम फेस-तीन कनखल का ट्रेन में चढ़ते समय मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया था. शिकायत पर जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर चोरों की धरपकड़ शुरू की. ऐसे में पुलिस ने कुछ ही घंटों के बाद बुकिंग हॉल के पीछे टीनशेड के नीचे रेलवे स्टेशन से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसओ अनुज सिंह ने बताया कि आरोपी गोविंद दास निवासी गोविंदा खटीक रोड थाना टेगरा जिला कोलकाता पश्चिम बंगाल, मोहम्मद हर्षित निवासी रिजला रोड थाना रिजला जिला कोलकाता पश्चिम बंगाल, प्रदीप मंडल निवासी देवली जीवनतला जिला दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल, सहदुल मुल्ला निवासी सुनारपुर थाना सुनारपुर, जिला दक्षिण- 24 परगना पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला है कि यह चोर ना केवल मोबाइल और सामान ट्रेन में से चोरी किया करते थे बल्कि चलती ट्रेन में यात्री से झपट्टा मार फोन भी उड़ा लिया करते थे अभी इनके और साथियों और पूर्व में की गई वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है.