उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे युवक से टप्पेबाजी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे युवक से टप्पेबाजी

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में आए दिन हो रही टप्पेबाजी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ाई हुई है. पुलिस अभी पहले की घटनाओं का खुलासा करने में लगी ही हुई थी कि मंगलवार दोपहर टप्पेबाजों ने एक और वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है.

haridwar police filed a case in snatching case
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

By

Published : Jun 7, 2022, 10:00 PM IST

हरिद्वार:शहर में इन दिनों टप्पेबाजों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे सरेराह भी वारदातों को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के बाहर दो टप्पेबाजों ने बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे युवक से 18 हजार की धनराशि उड़ा ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जहां आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, सीसीटीवी की मदद से भी इन टप्पेबाजों को तलाशा जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, ज्वालापुर के मोहल्ला चौहानान निवासी सुहेल का बैंक ऑफ बड़ौदा की ज्वालापुर मेन रोड स्थित शाखा में खाता है. मंगलवार की दोपहर वह बैंक शाखा में पैसे जमा कराने के लिए पहुंचा था. बैंक शाखा में अंदर जाने से पहले उसे दो युवक मिले. युवकों ने उसे बातों के जाल में उलझाया और दो हजार की गड्डी कहते हुए कुछ रकम थमा दी और उससे 18 हजार की रकम ले ली.

पढ़ें-उत्तराखंड हादसे: 4 महीने में 500 एक्सीडेंट, 300 की मौत, वो महीने जब सोते नहीं हैं ड्राइवर !

वहीं, चंद मिनट बाद सुहेल ने गड्डी चेक की तो आगे पीछे दो हजार के दो नोट लगे थे और बीच में कागज थे. सुहेल ने उन युवकों को आस-पास तलाश किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद सुहेल ने 100 नंबर पर अपने साथ हुई टप्पेबाजी की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सुहेल को साथ लेकर आस-पास आरोपितों की तलाश की.

लेकिन फरार हुए टप्पेबाजों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बैंक शाखा और आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है. ताकि फरार आरोपियों का कोई सुराग हाथ लग सके. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को धर दबोचा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details