हरिद्वार: दिल्ली में एक ई-रिक्शा सीज होने पर वह शातिर चोर बन गया. अपने साथियों के साथ मिलकर ई-रिक्शा ही चोरी करने लगा. हरिद्वार आकर उसने पहले ज्वालापुर और फिर बहादराबाद में दो ई रिक्शाओं पर हाथ साफ किया. जिसके बाद बहादराबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर महज 48 घंटे के भीतर न सिर्फ चोरी की घटना का खुलासा कर लिया, बल्कि उनके कब्जे से ज्वालापुर और बहादराबाद से चुराई गई दोनों ई-रिक्शा भी बरामद की.
बता दें मूल रूप से झबरेड़ा के बूड़पुर चौहान गांव निवासी दिनेश पाल रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में रहता है. वह ई रिक्शा चालक है. 14 नवंबर को दिनेश अपने बच्चों के लिए फल लेने बहादराबाद भेल तिराहे पर आया था. वह फल खरीद कर जब वापस आया तो ई-रिक्शा गायब मिली. सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने बताया पुलिस कप्तान अजय सिंह ने घटनाओं में तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. जिसका पालन करते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज सहित पुलिस टीम बनाकर चोरों की तलाश शुरू की. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने और मुखबिर की मदद से पुलिस ने ऑक्टोजन ऑफिस के पीछे से दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो ई रिक्शा और एक बाइक बरामद कर ली. पूछताछ में पता चला कि दोनों ने एक रिक्शा 10 नवंबर को ज्वालापुर और दूसरी बहादराबाद में 14 नंबर को चुराई थी.