उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी पर 9 हुड़दंगियों को पुलिस ने पकड़ा, दिलाया धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने का संकल्प - Har Ki Pauri Ghat new newa

हुड़दंग करने वालों को पकड़कर पुलिस ने धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने का संकल्प दिलाया.

police-caught-9-rioters-at-har-ki-pauri
हर की पैड़ी पर 9 हुड़दंगियों को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Jul 11, 2021, 8:25 PM IST

हरिद्वार: विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करते हुए 9 लोग पकड़े गये. जिन्हें पकड़कर पुलिस ने धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने का संकल्प दिलाया, ताकि वे भविष्य में दोबारा ऐसा न करें. बता दें शनिवार रात पकड़े गये 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग करने का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया.

जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस की अपराधी नहीं अपराध को समाप्त किए जाने संबंधी धारणा पर कार्य करते हुए पुलिस ने पकड़े सभी व्यक्तियों को मां गंगा के समक्ष संकल्प दिलाया, ताकि वे भविष्य में धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार के कृत्य न करें.

हरकी पैड़ी पर 9 हुड़दंगियों को पुलिस ने पकड़ा

पढ़ें-Etv Bharat की खबर पर CM केजरीवाल की मुहर, उत्तराखंड को दी ये 4 गारंटी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपक निवासी जगसीना (करनाल), राकेश कुमार (बुलंदशहर), प्रवीण (करनाल) राहुल कुमार (बुलंदशहर) विकास (कैथल) अरविंद ( कैथल) जगदंबा प्रसाद थपलियाल(हरिद्वार), रितिक रस्तोगी (हरिद्वार), कृष्ण (कैथल) शामिल हैं.

पढ़ें-फ्री बिजली-पानी के मुद्दे पर AAP का प्रदर्शन, अजय कोठियाल ने कहा- मातृभूमि के लिए 'जंग' को रहें तैयार

नगर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने कहा हरकी पैड़ी व अन्य धार्मिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर मर्यादित व्यवहार करें. यदि कोई हुड़दंग करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details