रुड़की:गंगनगर कोतवाली क्षेत्र में 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के प्रयास का मामला सामने आया है. मामला अनुसार रुड़की के एक स्क्रैप कारोबारी का चेक बैंक में लगाकर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का प्रयास किया गया है. मामले में कारोबारी ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक कंपनी के दो साझेदारों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि वह स्क्रैप कारोबारी है. उनकी मैसर्स धरा एसोसिएट नाम से फर्म है. उन्होंने सितंबर 2022 में शुगर मिल लाडवा रोड शहजाद यूनियट से स्क्रैप खरीदा था. उनका एक परिचित उनके पास एक फर्म कारोबारी वकार अहमद और अखिल अग्रवाल, निवासी नई बस्ती बिजनौर को लेकर आए थे.
कारोबारी ने बताया कि स्क्रैप पसंद आने के बाद 4 करोड़ 35 लाख रुपये में इनके बीच सौदा तय हुआ. जिसके एडवांस के तौर पर 50 लाख की रकम देनी थी, लेकिन दोनों कारोबारी एडवांस के तौर पर 48 लाख की रकम ही दे सके. बाकी के एडवांस दो लाख रुपये कुछ दिन बाद देने की बात कही. इसी बीच अखिल अग्रवाल ने कारोबारी धर्मेंद्र को बताया कि बाकी की रकम का इंतजाम नहीं हो पाया है, उनके पिता की बाईपास सर्जरी होनी है. इसके चलते उसने यह डील कैंसिल करने की मिन्नत की.
उसकी बातों में आकर धर्मेंद्र कुमार ने उनके एडवांस रकम के आठ लाख रुपये उनके खाते में आरटीजीएस कर दिए. धर्मेंद्र कुमार ने उन्हें 40 लाख रुपये का चेक दिया. साथ ही बताया जब वह 40 लाख की रकम वापस कर देंगे तो अपना चेक वापस ले लेंगे. कारोबारी धर्मेंद्र ने कुछ दिन बाद बाकी की 40 लाख की रकम भी उनके खाते में आरटीजीएस कर दी. रकम वापस मिलने पर अखिल अग्रवाल और वकार ने कारोबारी के चेक को कैंसिल दिखाकर उसका फोटो व्हाट्सएप कर दिया.
अखिल अग्रवाल और वकार ने कुछ दिन बाद रुड़की आकर कैंसिल चेक वापस देने की बात कही. इसी बीच कारोबारी को बैंक अधिकारियों ने फोन करके बताया कि उनका 40 लाख रुपये का चेक फर्म कारोबारियों ने अपने खाते में लगाया है. यह सुनकर कारोबारी दंग रह गया. उन्होंने चेक को कैश होने से रुकवा दिया. मामले में पीड़ित कारोबारी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने कहा पुलिस ने इस मामले में वकार और अखिल अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज किया है.