हरिद्वार:कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में एक गाड़ी पर पत्थर गिरने के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गोली मारने की धमकी तक दे डाली. वहीं, जब मामला कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पड़ोसियों के बीच कार पर पत्थर गिरने का मामला इतना बढ़ा की कोतवाली हरिद्वार तक जा पहुंचा. सुनील कुमार निवासी निरंजनी अखाड़ा मायापुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसका पड़ोसी शिवम होटल शिवा पैलेस का मालिक है. सुनील का आरोप है कि उनकी कार के पहले भी शीशे व फ्रंट स्क्रीन टूट चुकी है. 30 मार्च 2022 की सुबह फिर कार का फ्रंट स्क्रीन व बैक स्क्रीन टूटी मिली.