उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस कप्तान ने किया एक्सीडेंटल जोन का निरीक्षण - हरिद्वार से नारसन बॉर्डर का निरीक्षण

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने NH-58 में एक्सीडेंटल जोन का निरीक्षण किया.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jun 28, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 4:13 PM IST

हरिद्वारःजिले के एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सोमवार को NH-58 को लेकर संयुक्त टीम के साथ औचक निरीक्षण किया. हरिद्वार कप्तान द्वारा संयुक्त टीम आरटीओ, एआरटीओ रुड़की, NHAI (National Highways Authority of India) के अधिकारियों के साथ एक्सीडेंट जोन एरिया का निरीक्षण किया गया. गौरतलब है कि NH-58 पर प्रतिदिन हो रहे रोड एक्सीडेंट को लेकर हरिद्वार पुलिस कप्तान खासे गंभीर नजर आ रहे हैं.

इसी के मद्देनजर सोमवार को हरिद्वार से नारसन बॉर्डर तक उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ एक्सीडेंटल जोन का निरीक्षण किया. साथ ही एक्सीडेंटल जोन पर बैरिकेडिंग व सीसीटीवी कैमरे लगाने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

हरिद्वार पुलिस कप्तान ने किया एक्सीडेंटल जोन का निरीक्षण

ये भी पढ़ेंः दून में एक करोड़ से ज्यादा की हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार

फ्लाईओवर पर ढलान बढ़ने से बढ़ी दुर्घटनाएं

बता दें कि मंगलौर में देहरादून बाईपास और रुड़की बाईपास रोड पर नए हरिद्वार-ऋषिकेश फ्लाईओवर का निर्माण हुआ है. फ्लाईओवर की ऊंचाई ज्यादा होने पर मंगलौर की ओर आने पर ज्यादा ढलान हो गई है. ढलान ज्यादा होने से वाहनों की रफ्तार भी बढ़ गई है. इसके अलावा मंगलौर में भी भीड़-भाड़ वाले लगभग 3 तिराहे पड़ते हैं. जहां लगभग आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

CCTV फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाई

हरिद्वार एसएसपी ने कहा कि हाईवे पर जहां भी एक्सीडेंटल जोन हैं, वहां पर बैरिकेडिंग लगाकर एक्सीडेंट होने की संभावना को कम किया जाएगा. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. ताकि जो भी वाहन चालक तेजी के साथ हाईवे पर वाहन चलाएगा उसके खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 28, 2021, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details