देहरादून: सिडकुल थाना पुलिस ने चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों ने दो बाइक की चोरी की थी. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. अब पुलिस दोनों का चालान कर जेल भेजने की तैयारी में है.
औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में हजारों की संख्या में ऐसे लोग काम करते हैं, जो दूसरे शहरों से आए हुए हैं. ऐसे ही लोगों के बीच बहुत से ऐसे शातिर चोर भी हैं, जो इलाके में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं. सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऐसे ही दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी की है. इन चोरों ने 26 फरवरी और 1 मार्च को दो बाइकों पर हाथ साफ किया था, आज सुबह आईएमसी चौक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 26 फरवरी को चुराई गई यूके 08 ए के 7487 को पकड़ लिया.