उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क चलती महिलाओं के पर्स व मोबाइल लूटने वाले दो शातिर गिरफ्तार - पर्स व मोबाइल लूटने वाले दो शातिर गिरफ्तार

रेल चौकी पुलिस के पास बीती 16 अक्टूबर को महिला का पर्स छीनकर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने छीना गया पर्स और मोबाइल भी बरामद हुआ है. स्नेचरों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 29, 2022, 8:54 PM IST

हरिद्वार:कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से स्नेचरों ने आतंक मचाया हुआ है. इनकी तलाश में पुलिस दिनरात जुटी हुई थी. ऐसे में क्षेत्र में दो सप्ताह पहले महिला का पर्स छीनकर फरार होने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से छीना गया पर्स, मोबाइल और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि विगत 16 अक्टूबर को रेल चौकी पुलिस के सामने बाइक सवार दो युवक खन्नानगर निवासी अनु शर्मा से पर्स छीनकर फरार हो गए थे. उनके पर्स में मोबाइल फोन था. जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने 27 अक्टूबर को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर किया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया गया.

पढ़ें-हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर स्मैक तस्कर, ₹1 करोड़ का माल बरामद

वहीं, शनिवार को लालपुल के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो वह भाग खड़े हुए. ऐसे में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा. पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की. साथ ही आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी अनिकेत मंचल उर्फ चिन्नी निवासी कृष्णा गली खड़खड़ी और विशाल निवासी इंदिरा बस्ती को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details