हरिद्वार:धर्मनगरी में नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि श्यामपुर थाना पुलिस ने लाखों का गांजा बरामद किया. श्यामपुर पुलिस ने 121 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी हरिद्वार में गांजे की खेप पहुंचाने आए थे.
Haridwar: 18 लाख रुपए का 121 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस ने श्यामपुर थाना क्षेत्र से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर पुलिस ने दो अलग-अलग वाहनों से 121 किलो गांजे के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
धर्मनगरी में चरस, स्मैक जैसे मादक पदार्थों के साथ गांजे की मांग इतनी बढ़ गई है कि अब तस्कर बड़ी मात्रा में गांजा सप्लाई करने हरिद्वार पहुंच रहे हैं. श्यामपुर थाना पुलिस ने करीब 18 लाख रुपए का 121 किलो गांजा पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में दो शातिर तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जो दो अलग-अलग वाहनों से गांजा लेकर हरिद्वार में दाखिल हुए थे. लेकिन इससे पहले वह इस गांजे को सप्लाई कर पाते पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.
ये भी पढ़ें:Haridwar Temple Theft Case: चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, सुप्रसिद्ध दरिद्र भंजन महादेव मंदिर में चोरी
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा श्यामपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजे की खेप श्यामपुर के रास्ते हरिद्वार आ रही है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में नशा तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जिसमे बांस बगड़ घाट, चमोली निवासी दिनेश और देवेंद्र को अलग अलग वाहनों से भारी मात्रा में अवैध गांजे की तस्करी करते हुए दबोच लिया गया. पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त चमोली से गांजा ला रहे थे और यह माल डोईवाला लेकर जा रहे थे. पकड़े गए गांजा की कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई जा रही है.