उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हर की पैड़ी से दो लोग अरेस्ट, एक के पास था चाकू तो दूसरे से मिली अवैध शराब

हरिद्वार में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान हर की पैड़ी से एक व्यक्ति को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार किया जिसके पास से शराब के 28 पैकेट बरामद हुए हैं.

haridwar
पुलिस का चेकिंग अभियान

By

Published : Nov 7, 2020, 7:19 AM IST

Updated : Nov 7, 2020, 1:13 PM IST

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी में उत्तर प्रदेश का एक युवक चाकू लेकर घूम रहा था. तभी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि युवक की तलाशी लेने के दौरान उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है और वह उत्तर प्रदेश के शादीपुर का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान किया गया है. उधर, हर की पैड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे बैरागी कैंप निवासी विक्की उर्फ बादशाह को 28 पैकेट शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढे़ं: प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आपस में भिड़े सपा नेता, प्रदेश अध्यक्ष ने कराया शांत

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि SSP के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत एक युवक हर की पैड़ी के पास चाकू के साथ पकड़ा गया है. इसके अलावा एक युवक को कनखल के पास से पकड़ा गया है. उसके पास से शराब के 28 पैकेट बरामद हुए हैं. उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं, कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पुलिस का ये अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा.

Last Updated : Nov 7, 2020, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details