हरिद्वार: सिडकुल थाना पुलिस ने 24 घंटे के बीतर दो मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से छीनी गई मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
सिडकुल थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम डेंसो चौक के पास फैक्ट्री से लौट रही अंजुम, निवासी महादेवपुरम से बाइक सवार दो युवकों ने सैमसंग का मोबाइल झपट लिया और मौके से फरार हो गए. महिला ने सिडकुल थाना पुलिस को मामले में शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया.
इस दौरान पुलिस के हाथ झपटमारो के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग लगे. जिसके बाद पुलिस ने टिन मार्केट रोशनाबाद से नीतू वर्मा और कार्तिक चौहान, निवासी जिला मुजफ्फरनगर को धर दबोचा. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर स्नेचिंग की गई मोबाइल को भी बरामद कर लिया. साथ ही वारदात को अंजाम देने में उपयोग की गई एक बाइक भी पुलिस ने बरामद की.
थाना सिडकुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने कहा इस घटना का शिकायत मिलते ही पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों से छपटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है. साथ ही एक बाइक भी बरामद किया है. दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति ने चुपचाप कर दिया अंतिम संस्कार
वहीं, हरिद्वार स्टेशन के बाहर यात्रियों से व्यापारियों ने मारपीट की है. सड़क पर हुई इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक यात्री से स्थानीय दुकानदार सरेआम मारपीट करते दिख रहे हैं. जिस यात्री को पीटा जा रहा है, उसके साथ महिलाएं भी हैं.
हरिद्वार में यात्रियों के साथ जगह-जगह मारपीट होने की घटना सामने आ रही है. जगह-जगह पिटने के बावजूद इन यात्रियों की थानों में कुछ सुनवाई होती है और ना ही चौकियों में. ताजा वीडियो रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर का है. जिसमें एक यात्री को कुछ लोग जमकर पीटते नजर आ रहे हैं. पिटाई का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. कोतवाली पुलिस ने कहा इस तरह की पिटाई की कोई शिकायत सामने नहीं आई है. यदि कोई शिकायत मिलती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.