उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, दो अभियुक्त गिरफ्तार - Two illegal liquor traders arrested in Haridwar

अवैध शराब के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की पथरी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया.

दो अभियुक्त गिरफ्तार
दो अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : May 22, 2021, 3:38 PM IST

हरिद्वार: पथरी थाना एसओ अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की. ग्राम डंडी, दिनारपुर, सुभाषगढ़ ऐथल के जंगलों के साथ विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई.

पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनाने की भट्ठियों के साथ मौके पर बरामद 5 हजार लीटर लहन नष्ट की गयी. अवैध शराब बनाने के उपकरणों को भी पुलिस टीम ने नष्ट किया. मौके से पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों जगपाल पुत्र हरीश चंद्र निवासी सराय और इकबाल पुत्र रफीक निवासी इक्कड़ खुर्द को गिरफ्तार किया. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: डेढ़ लाख रुपए की अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

लॉकडाउन में शराब ठेका बंद होने से अवैध शराब कारोबारी क्षेत्र में काफी सक्रिय हो गए हैं. इसे देखते हुए पुलिस की अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कर्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details