हरिद्वार: पथरी थाना एसओ अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की. ग्राम डंडी, दिनारपुर, सुभाषगढ़ ऐथल के जंगलों के साथ विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई.
पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनाने की भट्ठियों के साथ मौके पर बरामद 5 हजार लीटर लहन नष्ट की गयी. अवैध शराब बनाने के उपकरणों को भी पुलिस टीम ने नष्ट किया. मौके से पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों जगपाल पुत्र हरीश चंद्र निवासी सराय और इकबाल पुत्र रफीक निवासी इक्कड़ खुर्द को गिरफ्तार किया. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.