हरिद्वार:धर्मनगरी में युवा तेजी से नशे की जद में आ रहे हैं. जिसका फायदा नशा कारोबार से जुड़े लोग उठा रहे हैं. सैदपुर थाना पुलिस और जिला प्रभारी निरीक्षक ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन मिले हैं. ये लोग इन दवाओं का इलाके में सप्लाई करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है.
सिडकुल थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग उनके क्षेत्र में भारी संख्या में प्रतिबंधित दवाओं की डिलीवरी करने आ रहा है. जिसके बाद सिडकुल पुलिस ने जिला दवा निरीक्षक टीम को साथ लेकर डेंसो चौक की घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस ने बाइक पर आ रहे हो युवकों को रोका और उनके बैगों की तलाशी ली. जिसमें प्रतिबंधित पंताजोशीन ओर विपरोजोशीन के करीब डेढ़ सौ इंजेक्शन थे. साथ ही एक हजार से ज्यादा ट्रामा डोल के कैप्सूल मिले, जो नारकोटिक्स दवाओं के अंदर आते हैं.