उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस ने दो बाइक चोरों को दबोचा, चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद - हरिद्वार पुलिस ने दो बाइक चोरों को दबोचा

हरिद्वार पुलिस ने दो आरोपियों को 5 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बताया कि अगस्त माह में भेल सेक्टर 4 से उन्होंने बाइक चोरी की थी. इससे पहले भी इन्होंने पीठ से एक बाइक चोरी की थी. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 22, 2022, 8:57 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शहर और देहात के इलाकों से बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों को कब्जे से चोरी की गई 5 बाइक भी बरामद की है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है.

भेल की साप्ताहिक पीठ से वाहन चोरी की घटनाएं रोकने और चोरों की धरपकड़ के लिए कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम बनाई गई थी. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के नेतृत्व में बसपा तिराहे से पुलिस टीम ने दो संदिग्धों को पकड़ा. आरोपी गोविंद और अजय, निवासी ग्राम बड़ाकोड़ा, लक्सर जिला हरिद्वार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नशे के आदी है. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दोनों मोटरसाइकिल चोरी करते हैं.
ये भी पढ़ें:देहज लोभियों ने दिव्यांग बहू को घर से निकाला, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

आरोपियों ने बताया कि अगस्त माह में भेल सेक्टर 4 से उन्होंने बाइक चोरी की थी. इससे पहले भी इन्होंने पीठ से एक बाइक चोरी की थी. साथ ही दो अन्य बाइक लक्सर में बालावाली तिराहे के पास से दो दिन पहले चोरी की हैं. एक अन्य बाइक ज्वालापुर से चोरी की गई है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 5 बाइक बरामद कर ली है.

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा आरोपियों के गांव के युवक सिडकुल की फैक्ट्री में काम करते हैं. उनके घर आने जाने के दौरान ही वह चोरी करते थे. चुराई हुई मोटरसाइकिल को वह पथरी पावर हाउस की ओर ले जाकर खड़ी कर देते थे. बाद में बाइक की नंबर प्लेट को निकाल सस्ते दामों में बेच देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details