उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में ठगों ने घी व्यापारी को बनाया निशाना, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - हरिद्वार क्राइम न्यूज

हरिद्वार में एक ठग गिरोह के तीन सदस्यों ने घी व्यापारी को अपना शिकार बनाया और अपनी फर्जी ऑफिस में उससे 900 लीटर घी का ऑर्डर मंगवाया. साथ ही उसे बाउंस चेक थामा कर माल लेकर फरार हो गए. जब व्यापारी को तीन दिन बाद ठगी का पता चला तो उसने पुलिस को तहरीर दी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपी को 700 लीटर घी के साथ गिरफ्तार किया है.

haridwar Police arrested two accused
ठगों ने घी व्यापारी को बनाया शिकार

By

Published : Mar 27, 2022, 3:26 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी में ठगी के आए दिन मामले सामने आते रहते हैं. वहीं, कनखल की जगजीतपुर चौकी पुलिस ने ठग गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने 1 घंटे के भीतर लाखों रुपए कीमत का देसी घी उड़ा दिया. इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए उन्होंने न केवल एक फर्जी कार्यालय घंटे के लिए खोला, बल्कि फर्जी बैंक अकाउंट का चेक भी एजेंसी मालिक को उपलब्ध करा दिया.

जगजीतपुर चौकी पुलिस बीते सवा माह से इन ठगों की तलाश कर रही थी. गिरोह का एक ठग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. बता दें की 15 फरवरी 2022 को मोती बाजार देहरादून के देसी घी कारोबारी सुनील कुमार की कनखल हरिद्वार के रहने वाले ऋषभ भटनागर निवासी शिवलोक कॉलोनी से बात हुई. जिसमें उसने बताया की वे उनकी देसी घी की एजेंसी लेना चाहते हैं, उन्होंने फोन पर बताया की उनका कार्यालय कनखल जगजीतपुर स्थित शिवपुरी में है, जिसके बाद दो पक्षों में मुलाकात की बात हुई.

पहले दोनों पक्ष सिंहद्वार पर मिले जिसके बाद अगले दिन आरोपी ठग ने उन्हें शिवपुरी कनखल स्थित अपने कार्यालय पर घी सप्लाई करने के लिए बुलाया. अगले दिन सुनील कुमार 900 किलो घी का ऑर्डर लेकर उनके कार्यालय पर पहुंचे, जहां ऋषभ के साथ विवेक और मंजीत भी उपस्थित थे. ऋषभ ने घी के एवज में एक चेक भी सुनील को दिया और माल कार्यालय पर उतरवा लिया, जिसके बाद सुनील वापस लौट गए, लेकिन तीन दिन बाद जब चेक बाउंस हो गया तो उन्होंने आरोपी को फोन किया तो फोन बंद था.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार:मासूम से रेप और हत्या मामले में मामा-भांजा दोषी करार, मुख्य आरोपी को फांसी की सजा

जिसके बाद वे तत्काल शिवपुरी स्थित उस कार्यालय पर पहुंचे जहां पर घी की सप्लाई दी गई थी, लेकिन उस समय उनके होश उड़ गए जब दुकान के मालिक ने बताया कि उन्होंने तो किसी को दुकान किराए पर दी ही नहीं. हां एक आदमी 3 दिन पहले दुकान देखने जरूर आया था, लेकिन 1 घंटे बाद ही वह दुकान की चाबी वापस दे गया था.

जिसके बाद पीड़ित ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 700 किलो घी बरामद कर लिया है. गिरोह का तीसरा सदस्य जिसके पास करीब 200 किलो घी है, वह फरार चल रहा है.

फिल्मी स्टाइल में हुई ठगी: इस वारदात को ठगों ने बिल्कुल किसी फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया. शिवपुरी कंकर के रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी खाली पड़ी दुकान को अपने साथियों को दिखाने के नाम पर कुछ देर के लिए चाबी ले लिया. इसी दौरान देहरादून के घी कारोबारी को उस दुकान पर बुलाया गया, ठग इतने शातिर थे कि उन्होंने कुछ ही देर में दुकान के बाहर अपना न केवल बोर्ड लगाया, बल्कि दुकान में कुर्सी मेज के साथ कंप्यूटर तक रख दिया. ताकि आने वाले व्यक्ति को लगे कि जिससे वह सौदा करने जा रहे हैं, वह ठीक ठाक फर्म है.

क्या कहती है पुलिस: मामले का खुलासा करने वाले जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि शुरू में इस वारदात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा था, लेकिन जब इस मामले की जांच शुरू की गई तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई सुराग हाथ लगे. जिसके बाद पुलिस कड़ी दर कड़ी को आपस में जोड़ते हुए आखिरकार दो शातिरों तक पहुंच गई. पुलिस ने अभी तक 641.5 लीटर देसी घी बरामद किया है. अभी इस गिरोह का एक शातिर सदस्य फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर बाकी का घी भी बरामद कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details