हरिद्वार:धर्मनगरी में चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ हरिद्वार पुलिस ने फरार आरोपियों की धरपकड़ भी तेज कर दी है. पथरी थाना पुलिस ने दो दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. वही, कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने टप्पेबाजी की एक घटना का खुलासा करते हुए राजस्थान के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने काफी नकली सोना भी बरामद किया है, लेकिन टप्पेबाजी की गई ₹2 लाख पुलिस बरामद नहीं कर पाई है.
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में 23 और 24 मार्च की रात को अज्ञात चोर ने पहले रजनी शर्मा निवासी बहादरपुर जट पथरी की दुकान का शटर तोड़कर विद्युत केबल और नगदी चोरी की. इसके बाद संगीत चौहान निवासी गोविंदगढ़ पथरी की दुकान का शटर खोल, वहां रखे विद्युत केबल पर हाथ साफ कर दिया था. इस मामले में दोनों दुकानदारों ने पथरी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.
जिसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई. दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस चोरों तक जा पहुंची. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर विद्युत तारों के 16 बंडल, चोरी की ₹20 हजार नकदी और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है. थानाध्यक्ष पथरी पवन डिमरी ने बताया चोरी के आरोप में लक्सर निवासी आवेश को गिरफ्तार किया गया है. आवेश की निशानदेही पर चोरी किए गए बिजली के तार और ₹20 हजार बरामद कर ली है.
वहीं दूसरी ओर भीमगोड़ा क्षेत्र में एक व्यक्ति को सोने के नकली आभूषण बेच कर उनसे दो लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अनु श्याम रस्तोगी पुत्र श्याम नारायण रस्तोगी निवासी नई बस्ती भीमगोड़ा की न्यू रस्तोगी ज्वैलर्स नाम से सराफा की दुकान है. बीते 5 मार्च को एक व्यक्ति दुकान पर आया और चांदी की अंगूठी बनवाने के बाद चला गया. जिसके तीन दिन बाद फिर वह व्यक्ति एक महिला और अपने साथी के साथ दुकान पहुंचा. इस दौरान उन्होंने चांदी की दो अंगूठी और बनवाई.
ये भी पढ़ें:विकासनगर में ई रिक्शा चोर गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
आरोप है कि शुक्रवार की सुबह फिर से दोनों व्यक्ति एक राजस्थानी मूल की महिला के साथ दुकान पर आए और 8 लाख रुपये की आवश्यकता बताई. पहले पैसे उधार मांगे, इसके बाद राजस्थानी डिजाइन के 10-10 ग्राम के चार पैंडल दिखाए और बेचने की बात कही. परखने पर ज्वेलर्स को उस समय गहने असली लगे. जिसके बाद ढाई लाख में सौदा हुआ. जिस पर कारोबारी ने आरोपियों को दो लाख रुपये दे दी. रकम लेकर आरोपी वहां से निकल गए.
जिसके बाद में कारोबारी ने बारीकी से आभूषण को घिसकर ठीक से जांच की तो, वह नकली निकले. टप्पेबाजी का शिकार होने के बाद पुलिस को तहरीर दी गई. पुलिस ने तत्काल आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी. कुछ ही घंटों के अंदर तीनों टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि लीला भोपा, सोनू भोपा और सावित्री निवासी अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से नकली सोना बरामद हुआ है.
वहीं, टप्पेबाजी मामले में पुलिस का दावा है कि कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन दुकानदार से लिए ₹2 लाख आरोपियों ने ठिकाने लगा दिए थे. पुलिस इस मामले में एक भी पैसा आरोपियों से बरामद नहीं कर पाई. पुलिस का दावा है कि तीनों को रिमांड पर लेकर उनसे पैसों के संबंध में पूछताछ की जाएगी.