उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑटो में बैठे साथियों ने युवक पर चलाई गोली, तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, देखें वीडियो - युवक को गोली मारकर बदमाश फरार

हरिद्वार में गुरुवार देर शाम एक युवक को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. मामले में पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा. वहीं, घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया. पुलिस इन आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Etv Bharat
हरिद्वार में युवक को मारी गोली

By

Published : Aug 12, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 7:20 PM IST

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र (Kankhal police station) में गुरुवार देर शाम एक युवक पर बदमाशों ने फायरिंग की (miscreants fired on a youth) और मौके से फरार हो गए. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों की तहरीर के आधार पर कनखल थाना पुलिस ने चंद घंटों में मुख्य हमलावर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी कंकर क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस अब इन आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं, पुलिस ने हमले में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है.

बता दें कि गुरुवार शाम कनखल थाना क्षेत्र के कुम्हारगढा में सड़क किनारे खड़े एक थ्री व्हीलर में कुछ युवक बैठे हुए थे. इसी दौरान एक युवक ने तमंचा निकाला और अचानक तमंचे से गोली चल गई. गोली सामने बैठे संजू लोधी के पेट में जा लगी. गोली चलते ही 3 व्हीलर में बैठे युवकों में अफरा-तफरी मच गई और घायल संजू के साथ अन्य युवक भी भाग खड़े हुए. घायल को हरिद्वार के बंगाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हरिद्वार में फायरिंग में युवक को लगी गोली.

ये भी पढ़ें:UKSSSC Paper Leak में अपर निजी सचिव अरेस्ट, उत्तराखंड सचिवालय से दूसरी गिरफ्तारी

संजू की मां ने करण उर्फ कन्नू, निवासी कनखल सहित तीन लोगों के खिलाफ उसके बेटे को गोली मारने का आरोप लगाया. थानाध्यक्ष कनखल मुकेश कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर करण, नितिन उर्फ सरदार निवासी कनखल और नितिन निवासी हरिद्वार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सभी आरोपी को कोर्ट में पेश करने जा रही है. आरोपियों के पास से हत्या के प्रयास में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.

Last Updated : Aug 12, 2022, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details