उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिरान कलियर सेवादार को गोली मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, लूट की बाइक और मोबाइल बरामद

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पिरान कलियर सेवादार को गोली मारने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला 19 अगस्त की देर रात का है. जब रात पिरान कलियर सेवादार अताउल दूध लेने जा रहा था तो तभी तीन बदमाशों ने उसे गोली मार दी और उसकी बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले में लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 25, 2022, 4:35 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर (Kotwali Ranipur) क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व बदमाशों ने पिरान कलियर शरीफ के सेवादार (Sevadar of Piran Kaliyar Sharif) को गोली मार बाइक, मोबाइल और नकदी लूट लिया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटी गई बाइक, तमंचा, कारतूस, मोबाइल और नकदी बरामद किया है. पुलिस अब तीनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

बता दें कि 19 अगस्त की रात कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बदमाशों ने कलियर शरीफ दूध लेकर जा रहे है, तभी रास्ते में सेवादार अताउल रहमान को गोली मार दी. साथ ही बदमाशों ने उसका मोबाइल, बाइक और नकदी लूट लिया. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में अताउल को पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां से उसको एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) रेफर कर दिया गया.

इन हमलावरों को पकड़ना कोतवाली रानीपुर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी. रानीपुर पुलिस और एसओजी ने मिलकर बुधवार देर रात घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी राहुल कश्यप, गोल्डी सिंह और प्रयास मीणा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लूटी गई बाइक, मोबाइल और नकदी बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें:लम्बगांव पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को पकड़ा, 9 कारतूस सहित दो बंदूक बरामद

बता दें कि पुलिस से बचने के लिए इन आरोपियों ने बाइक को एक सुनसान इलाके में खड़ा किया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. इनमें से राहुल कश्यप और गोल्डी सिंह जिला सहारनपुर के रहने वाले हैं. जबकि प्रयास मीणा राजस्थान का रहने वाला है.

दो दिन से कर रहे थे लूट का प्रयास: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और राजस्थान से आकर हरिद्वार में यह लोग लूट की वारदात को अंजाम देना चाहते थे. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अताउल को गोली मारने से पहले इन लोगों ने पहले बोलेरो और एक बाइक को लूटने का प्रयास किया, लेकिन उसमें यह कामयाब नहीं हो सके. जिसके बाद इन आरोपियों ने अताउल को गोली मार उससे बाइक और मोबाइल लूट लिया.

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह (SP City Swatantra Kumar Singh) ने कहा सुमननगर इलाके में एक सप्ताह पहले रात के समय पिरान कलियर शरीफ के सेवादार अताउल जब दूध देने जा रहा था तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. इस वारदात की खबर मिलते ही पुलिस के साथ एसओजी भी हरकत में आ गई और लुटेरों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने मामले में सहारनपुर यूपी के दो जबकि राजस्थान की एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गई बाइक और मोबाइल भी बरामद हो गए हैं. पुलिस इनका और इतिहास पता करने में लगी हुई.

पुलिस से बचने के लिए लुटेरों ने लूटी गई बाइक को सिडकुल में एक सुनसान जगह पर खड़ा कर दिया था. ताकि मामला शांत होने पर वह बाइक को ले जा सके, लेकिन इससे पहले ही न केवल बाइक मिली, बल्कि लुटेरे भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. बाइक लूटने के पीछे का मकसद यह था कि राहुल कश्यप की अपने गांव में दुश्मनी चल रही थी. आरोपी इस लूटी गई बाइक से जिस से दुश्मनी चल रही थी उनकी हत्या का प्लान बना रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details