हरिद्वार: स्थानीय की शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र की गड्ढा पार्किंग से तीन युवकों को शराब पीकर हुड़दंग बाजी करते हुए पकड़ा है. जिनके पास से एक देसी पिस्टल और चाकू के बरामद हुआ है. तीनों ही आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. जिन पर संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि 25 नवंबर को गड्ढा पार्किंग में रहने वाले सोहनलाल ने पुलिस को शिकायत की. उन्होंने बताया कि तीन युवक शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. तीन आरोपी की पहचान रॉकी कुमार पुत्र ईश्वर सिंह, निवासी रोहतक, विकास शर्मा पुत्र चंद्रपाल शर्मा और विशाल पुत्र सतवीर, निवासी सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई है.