उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजदुलारी हत्याकांड: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट, भीख मांगने की आड़ में करते थे रेकी - राजदुलारी हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने बीती 20 मई को 80 साल की बुजुर्ग महिला राजदुलारी की हत्या की थी. इसके आरोपी में घर में लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jun 18, 2021, 6:27 PM IST

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में बीती 20 मई को हुए राजदुलारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. कनखल थाने में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीमें गठित की थी. घटना के खुलासे पर SSP ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है.

चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

पुलिस के मुताबिक कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी को मुखबिर से सूचना मिली कि मिस्सरपुर में राजदुलारी हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन बदमाश खोखरा तिराहे पर मौजूद हैं. साथ ही जगजीतपुर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने पुलिस बल को साथ लेकर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

भिखारी बनकर करते थे रेकी

पुलिस जांच में आरोपियों ने बताया कि वह सभी लोग दिन में शनिदान और अन्य तरह से भीख मांगने का काम करते हैं. दिन में रेकी करने के बाद रात को डकैती और लूट की घटना को अंजाम देते हैं. आरोपियों को राजदुलारी (80) ने कई बार दान भी दिया था. भीख मांगने के दौरान 20 मई को उन्होंने देखा कि राजदुलारी के घर में ताला लगा हुआ था. घर में ताला लगा देख उन्होंने लूट की योजना बनाई. बता दें कि बुजुर्ग महिला को कोरोना हो रखा था. पड़ोसी महिला को खाने देने जाते थे. वहीं खाना देने के बाद घर के बाहर ताला लगा देते थे.

ये भी पढ़ेंः साइबर अपराधियों को पकड़ने उत्तराखंड पुलिस बिहार, बंगाल और झारखंड रवाना

CCTV और फोरेंसिक जांच पर गिरफ्तारी

हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्यक्ष ने बताया कि चारों आरोपी बाहर लगे कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे. लूट के दौरान वृद्ध महिला का मुंह और हाथपैर बांध दिए थे. जिस कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक CCTV फुटेज और फोरेंसिक जांच के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में सोमपाल यूपी के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है. जबकि नीटू और सोनवीर लक्सर क्षेत्र के निवासी हैं. हत्याकांड में शामिल मीनू नाम का आरोपी फरार है.

सोनवीर और सोमपाल पर दर्जनों मुकदमे

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने यह भी बताया कि आरोपी सोनवीर और सोमपाल पर हत्या, लूट और डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस चौथे आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी सोने के टॉप्स, एक सोने की चेन, दो माला, दो एटीएम कार्ड, मृतका का आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त साइकिल, टूटा हुआ ताला और ताला तोड़ने में प्रयुक्त सरिया आदि बरामद किए हैं.

6 टीमों की गठन

घटना के खुलासे व बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए थाना कनखल, नगर कोतवाली की 6 टीमों का गठन किया गया था. पुलिस ने राजदुलारी के केयरटेकर से पूछताछ सहित घटनास्थल के आसपास व रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. 200 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details