हरिद्वार: इन दिनों सोशल मीडिया पर बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की खबर (news of child thief gang being active) तेजी से वायरल हो रही है. जिसकी वजह से जगह-जगह संदिग्ध देखे जाने पर लोग बिना मामले की जांच किए बच्चा चोर समझ उसकी पिटाई कर रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक मानसिक विक्षिप्त को बच्चा चोर समझकर लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बहादराबाद थाना क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति पर बच्चा चोरी का आरोप (Mentally challenged person accused of child theft) लगाते हुए स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक राहगीर द्वारा बनाई गई वीडियो के आधार पर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटना के बाद घायल विक्षिप्त व्यक्ति भी मौके से गायब हो गया. बहादराबाद पुलिस (Bahadarabad Police) ने गिरफ्तार व्यक्तियों के अलावा वीडियो में मारपीट कर रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी अनुसार कस्बा बहादराबाद में तैनात चेतक पुलिस को सूचना मिली कि एक मानसिक विक्षिप्त को भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई कर रही है. इसकी जानकारी चेतक पुलिस ने थाना बहादराबाद पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची लोगों ने मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की पिटाई कर उसे भगा दिया था. इसी दौरान कुछ लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बनाया था. इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने अनूप, रवि निवासी बोंगला बहादराबाद और अजय निवासी भगवानपुर को गिरफ्तार किया.
वीडियो में इन तीनों आरोपियों के साथ कुछ अन्य लोगों भी विक्षिप्त को पीटते नजर आ रहे हैं. जिसके आधार पर पुलिस उनकी पहचान कर रही है. थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने कहा तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में चालान किया जा रहा है. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और फरार अन्य आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें:बच्चा चोर की अफवाह पर भीड़ हुई हिंसक, मानसिक विक्षिप्त दो लोगों को पीटा
अफवाह पर मुकदमा दर्ज: रुड़की के ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोर गैंग सक्रिय होने को लेकर लोगों को जागरूक करना नारसन ब्लॉक के उप खंड शिक्षा अधिकारी को भारी पड़ गया. मामले में पुलिस ने बच्चा चोर गैंग की झूठी खबर और अफवाह फैलाने के आरोप में उप खंड शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि झबरेड़ा क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रुप में इस तरह की अफवाह फैलाने पर पुलिस ने ग्रुप एडमिन समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.