उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इधर FB पर घूमने जाने का स्टेटस लगाया, उधर चोरों ने उड़ा लिए ₹16 लाख और गहने, 3 गिरफ्तार - Theft revealed in Haridwar

हरिद्वार पुलिस ने बीते महीने लाखों की चोरी को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अभी इस चोर गिरोह का मास्टर माइंड फरार चल रहा है.

haridwar-police-arrested-three-accused-and-revealed-the-theft-of-lakhs
हरिद्वार पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा

By

Published : Mar 14, 2022, 3:50 PM IST

हरिद्वार:कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने विगत माह इलाके में हुई लाखों की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर करीब दस लाख की नकदी व चुराई गई लाखों की ज्वेलरी भी बरामद की है. इस घटना का मास्टरमाइंड अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं.

मोबाइल पर बाहर घूमने जाने का स्टेटस लगाना हरिद्वार के एक परिवार को इस कदर भारी पड़ा कि उसने अपनी लाखों की नकदी व जेवरात गंवा दिए. हालांकि, हरिद्वार पुलिस ने एसओजी की मदद से एक माह बाद गिरोह में शामिल तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर करीब दस लाख की नकदी व चार लाख के सोने के आभूषण बरामद कर लिए हैं.

पढ़ें-हरीश रावत अफीम चटाकर करते हैं सम्मोहित, मेरा नशा 35 साल में टूटा- रणजीत रावत

बता दें बीती 8 फरवरी को प्रमोद जायसवाल निवासी इंद्रा बस्ती खड़खड़ा परिवार के साथ घूमने बाहर गए थे. जिसका स्टेटस परिवार के किसी सदस्य ने फेसबुक पर डाल दिया. इसी स्टेटस को देखकर चोरों के शातिर गैंग ने इनके घर पर चोरी की योजना बनाई. 11 फरवरी की रात में तीन चोर अपने सरगना के साथ घर पर पहुंचे. ताला तोड़ घर में रखी करीब 16 लाख की नकदी एवं 6 लाख के गहने ले उड़े.

इस मामले में पुलिस ने फिलहाल रोशन मिश्रा निवासी पीलीभीत यूपी, सूरज चौहान निवासी नालंदा बिहार एवं विकास कुमार निवासी नगीना बिजनौर को सर्वानंद घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया है. मामले का मास्टरमाइंड अनुज निवासी कबाड़ी बस्ती लालजीवाला हरिद्वार अभी भी फरार है.

पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की वजह से भगवामय हो रहा देश: साक्षी महाराज

एसओजी ने की बड़ी मेहनत: इस बड़ी चोरी का खुलासा करने की जिम्मेदारी एसएसपी ने एसपी सिटी के नेतृत्व में एसओजी हरिद्वार को दी. निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट व इंचार्ज रंजीत सिंह टीम के साथ शहर के सीसीटीवी फुटेज के साथ मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने में लगे रहे. जहां सीसीटीवी की एक फुटेज ने टीम को बड़ा सुराग मिला. इसी सुराग के बाद टीम चोरों की इस टोली तक पहुंचने में कामयाब रही.

क्या कहते हैं अधिकारी:एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया इस घटना से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि चौथा अभी फरार है. इनके पास से करीब दस लाख की नकदी व चार लाख की ज्वेलरी बरामद कर ली गई है. एसएसपी ने इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details