हरिद्वारःकनखल पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद 1 साल से चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा चोर (Thief absconding for one year arrested) अब जाकर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने आरोपी चोर को उसके मुरादाबाद घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोर की निशानदेही पर चुराए गए सामान में से कुछ सामान (Stolen goods recovered from thief) भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है.
कनखल से चोरी के आरोप में फरार शातिर चोर को कनखल पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. चोर के कब्जे से एक मोबाइल, चांदी के सिक्के व नकदी बरामद हुई है. इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि पिछले साल मार्च 2021 में मुरादाबाद का एक युवक कनखल में अपने परिचित के घर आकर ठहरा था. जहां उसने मौका देख कर नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया था. दो दिन बाद परिवार को चोरी का पता चला था. उसके बाद पीड़ित ने आरोपी हर्षित निवासी ग्राम रामपुरा थाना छजलेट जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ेंः 5 दिनों बाद भी नहीं हो पाई मृतक की शिनाख्त, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला मौत का कारण