हरिद्वार: सिडकुल थाना पुलिस (Sidkul Thana Police) ने उत्तर प्रदेश के एक चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जो सिडकुल स्थित जिला कोर्ट (District Court at Sidcul) में एक गुनाह की तारीख भुगतने आता था और तारीख भुगतने के बाद दोबारा एक नए गुनाह की ताबीर लिखकर चला जाता था. पुलिस ने इस शातिर की निशानदेही पर इलाके से चुराई 5 बाइक बरामद की है. पुलिस अब इसके द्वारा किए गए अन्य गुनाहों की फेहरिस्त बनाने में जुटी हुई है.
बता दें कि सिडकुल थाना क्षेत्र में बाइक चोरों ने पिछले लंबे समय से आतंक मचाया हुआ है. आए दिन कहीं ना कहीं से किसी न किसी व्यक्ति का दोपहिया वाहन चोरी हो रहा है. मुखबिर ने सिडकुल पुलिस को सूचना दी कि इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला व्यक्ति स्थानीय नहीं, बल्कि लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से हरिद्वार आकर वारदात को अंजाम देता है. जब पुलिस ने इसकी पूरी जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह आरोपी पूर्व में हरिद्वार से ही बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है और अब उसी गुनाह की तारीख भुगतने वह रोशनाबाद कोर्ट आता है. वहीं, तारीख भुगतने के बाद वह कोर्ट से जाते समय किसी की भी बाइक चोरी कर ले जाता है.
12 अक्टूबर को भी पतंजलि योगपीठ बहादराबाद (Patanjali Yogpeeth Bahadarabad) निवासी, योगेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोर ने उसकी बाइक हर्बल कंपनी की पार्किंग से चोरी कर ली है. इसी तरह 14 अक्टूबर को रॉकी कुमार, निवासी बांग्ला बहादराबाद ने भी अकम्स कंपनी की पार्किंग से बाइक चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों मामलों की जांच पड़ताल की तो पता चला कि आलोक तिवारी पुत्र अविनाश तिवारी, निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश, इन दोनों बाइकों को चुरा कर ले गया है.
ये भी पढ़ें:दो स्पा सेंटरों में हल्द्वानी पुलिस की छापेमारी, 10 युवतियां को भेजा वन स्टॉप सेंटर