उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Minor pregnant

हरिद्वार में एक नाबालिग को डरा धमका कर आरोपी काफी समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. जिसके बाद नाबालिग गर्भवती (Minor pregnant) भी हो गई. वहीं, पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मेरठ का रहने वाला है, जो हाल में भूपतवाला हरिद्वार में रह रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 17, 2022, 5:55 PM IST

हरिद्वार:नाबालिग को डरा धमका कर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में पुलिस आरोपी का मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर को क्षेत्र के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि हिमांशु कामले (निवासी- मेरठ, हाल निवासी श्याम लोक कॉलोनी भूपतवाला हरिद्वार) पिछले कई महीनों से उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था. शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह लड़की को डरा धमका कर अपने दबाव में ले लेता था, जिसके बाद उसकी नाबालिग बेटी अब गर्भवती हो गई है.

पढ़ें-लक्सर में पेशी के दौरान बंदी पुलिस कस्टडी से फरार, तलाश में जुटीं टीमें

पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म के साथ गर्भवती होने की भी पुष्टि हो गई. इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ में आने के बाद पुलिस आरोपी की मेडिकल जांच करा रही है. कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राजेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details