उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'बाबुल की दुआएं लेता जा', हरिद्वार पुलिस का मजेदार ट्वीट, जानें पूरा मामला

जिस आरोपी को तलाश हरिद्वार पुलिस बीते 6 सालों से कर रही थी, वो हरिद्वार गंगा स्नान के दौरान आसानी से पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पढ़ें पूरा वाक्या.

Haridwar news,
Haridwar news,

By

Published : Aug 31, 2021, 10:58 PM IST

हरिद्वार: मां गंगा में डूबकी लगाकर अपने पाप धुलने हरिद्वार पहुंचा 2500 का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी की तलाश हरिद्वार पुलिस छह सालों से कर रही थी. वो हरिद्वार में मां गंगा में डुबकी लगाने आया था. इतना ही नहीं हरिद्वार पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार के बाद एक मजेदार ट्वीट भी किया है. हरिद्वार पुलिस ने लिखा है कि बाबुल की दुआएं लेता जा...

पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम मफरूर उर्फ कृष्णा है, जो राजस्थान के धौलपुर जिले का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ रानीपुर थाने में 25 मई 2008 को जान से मारने की धमकी देने और गाली-गलौज करने का मुकदमा दर्ज किया गया था. तभी से आरोपी फरार चल रहा था.

साल 2015 में कोर्ट ने आरोपी भगोड़ा घोषित कर दिया था. वहीं हरिद्वार पुलिस ने आरोपी पर 2,500 रुपए का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी. लेकिन उसका कई कोई सुराग नहीं लग रहा था. लेकिन छह साल बाद आरोपी हरिद्वार में गंगा स्नान करने आया था. कभी पुलिस ने उसे धर दबोचा.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि मुकदमे के डर से वो फरार हो गया था और धौलपुर राजस्थान में रह रहा था. मंगलवार को वो गंगा नहाने आया तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details